24 December 2019 Current Affairs

प्रश्न 1. निम्न में से किस कंपनी ने सरकारी कंपनी दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के खिलाफ 1,250 करोड़ रुपए का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीता है?
क. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर
ख. रिलायंस जियो
ग. भारती एयरटेल
घ. टीसीएस

उत्तर: क. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर – सरकारी कंपनी दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के खिलाफ अनिल अंबानी की रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 1,250 करोड़ रुपए का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड जीता है. इस जीत से रिलायंस इन्फ्रा का शेयर बीएसई पर 5% बढ़कर 24.25 रुपए पर पहुंच गया है.

प्रश्न 2. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में किसने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया?
क. अमिताभ बच्चन
ख. आयुष्मान खुराना
ग. एम वेंकैया नायडू
घ. पीयूष गोयल

उत्तर: ग. एम वेंकैया नायडू – नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया. इस समारोह में गुजराती फिल्म ‘हेल्लारो’ की 13 एक्ट्रेसेस को सम्मानित किया गया.

प्रश्न 3. क्यूबा देश में किस वर्ष के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया गया है?
क. 1970
ख. 1976
ग. 1982
घ. 1988

उत्तर: ख. 1976 – क्यूबा देश में वर्ष 1976 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया गया है. पुरे 43 वर्ष के बाद क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने हाल ही में देश में मैनुएल मरेरो को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. वर्ष 2019 में हाल ही में देश में नए संविधान का नया नियम पारित किया गया है.

प्रश्न 4. वाडा की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2016 की तुलना में किस वर्ष खेलों में डोपिंग के मामले 13 फीसदी बढे है?
क. 2017
ख. 2018
ग. 2019
घ. 2020

उत्तर: क. 2017 – विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में खेलों में डोपिंग के मामले 13 फीसदी बढे है. वाडा ने हाल ही में 2020 के ओलंपिक और वर्ष 2022 के विश्व कप सहित सभी वैश्विक खेलों से रूस पर 4 वर्ष का प्रतिबंध लगाया है.

प्रश्न 5. ब्रिटेन के निचले सदन ने बोरिस जॉनसन के द्वारा किस संघ से अलग होने के लिए पेश किये गए बिल को पास कर दिया है?
क. यूनेस्को
ख. वर्ल्ड बैंक
ग. एशियाई बैंक
घ. यूरोपीय संघ

उत्तर: घ. यूरोपीय संघ – ब्रिटेन के निचले सदन ने हाल ही में बोरिस जॉनसन के द्वारा यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए पेश किये गए बिल को पास कर दिया है. इस विधेयक के पक्ष में 358 और विरोध में 234 वोट पड़े. अब इस विधेयक पर संसद में आगे चर्चा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *