CCC Computer Course क्या हैCCC Computer Course क्या है

CCC Course Kya Hai – आपने CCC के बारे में तो सुना होगा. CCC एक कंप्यूटर का कोर्स है. इसका पूरा नाम Course on Computer Concepts होता है यह एक ऐसा कोर्स होता है जिसको करने से आपकी बुनियादी अवधारणा स्पष्ट हो जाती है और इस कोर्स को करने से आप basic कंप्यूटर के सभी फीचर का इस्तेमाल करने में सक्षम हो जाते है

CCC Computer Course क्या है - CCC Computer Course क्या है
CCC Computer Course क्या है

यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है. जिसको एक सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है. जिसका नाम है.NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology)यानि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है.

अपने आस-पास बहुत से विद्यार्थियों को देखते हैं उनके दिमाक में एक उलझन होती है. की वह कोन सा कोर्स करे क्योंकि हमारे पास आप्शन बहुत होते है.लेकिन सही कोस – सा है. इसका हम पता नहीं लगा पाते है. लेकिन यदि आपकोNIELIT CCCaurDOEACC CCCकोर्स को लेकर कोई दिक्कत है. तो हम आपक बता दे कीNIELITका पूरा नाम (Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes) यानिDOEACC CCCहै और आपको यह भी बता दे की यह दोनों कोर्स एक जैसे ही होते है. तो आप इनमे से कोन-सा भी कोर्स कर सकते है |

CCC करने के क्या फायदे है

यदि आप कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आपको सबसे पहले सीसीसी कोर्स करना चाहिए क्योंकि सीसीसी कोर्स को करने से आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपको कंप्यूटर की basic चीजों के बारे में जानकारी हो गाएगी. जैसे आपको पंटिंग , इन्टरनेट चलाना, Microsoft office के फीचर का इस्तेमाल करना, उसकी history चेक करना, जैसे काम आसानी से सिख सकते है. और CCC कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है की आज काल लगभग सभी सरकारी नोकरी और प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर का डिप्लोमा माँगा जाता है. यदि अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नोकरी के लिए अप्लाई कर रहे है. तो आप CCC डिप्लोमा का इस्तेमाल कर सकते है.

CCC करने का Process क्या है

CCC कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते है. पहला तरीका आप इसको NIELIT के सेंटर पर जाकर आप इस कोर्स को करने के लिए आप Admission ले सकते है. वंहा पर आपको 590 एग्जाम फीस और इसके अलावा जो आपको सेंटर की फीस देनी होगी. और वंहा से आप इस कोर्स को सिख सकते है. और जब आपका कोर्स पूरा हो जाये तब आप वंहा से इस कोर्स का प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री ले सकते है. और फिर उस प्रमाणपत्र, को किसी भी सरकारी जॉब या कंपनी में अप्लाई करते टाइम इस्तेमाल कर सकते है.

और आप इस कोर्स को ऑनलाइन भी कर सकते है.इसके लिए आपको CCC की वेबसाइट पर जाना होगा. फिर वंहा पर आपको CCC कोर्स के एग्जाम के लिए ccc course online registration कर सकते है. इसके लिए भी आपको 590/ RS एग्जाम फीस देनी होगी. स्वयं अध्ययन करने के लिए आप इस कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा.

तो आप इस दोनों में से किसी भी तरीके से CCC कोर्स कर सकते है. जो आपको पसंद आये और आप यह भी सेलेक्ट कर सकते है. की आप कोन- से महीने में और किस शहर में इस एग्जाम देना चाहते है. CCC के लगभग सभी एग्जाम हर महीने की 10 तारिक से पहले होते है. इस लिए जब आप फार्म अप्लाई करे तो सबसे पहले यह सेलेक्ट करे की आप किस शहर में और किस महीने में इस एग्जाम को देना चाहते है.

जब आपका एग्जाम होगा उससे कुछ पहले आपके पास CCC वेबसाइट की तरफ से आपकी ईमेल Id पर एक अधिसूचना मिलेगी उसमें आपको आपके एग्जाम सेंटर, और आपका एडमिट कार्ड और आपके एग्जाम का टाइम और आपके एग्जाम की डेट आदि जानकारी मिलेगी.

आपके एग्जाम के लगभग 30 से 40 दिन के अन्दर आपके एग्जाम का रिजल्ट आता है. उस रिजल्ट को आप CCC की वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक करे सकते है. और इसके लगभग 1 महीने बाद आपको इस कोर्स का प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री आ जाती. जिसको आप ccc की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.

सीसीसी एग्जाम फीस CCC Ki Fees Kitni Hai

CCC कोर्स 2022 के लिए परीक्षा फीस 500 रु + जीएसटी है। विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए कर सकते है। उम्मीदवारों को बता दें की विलम्ब फीस का कोई भी प्रावधान नहीं है।

CCC Online Exam कैसे होता है

CCC कोर्स के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कम्यूटर आधारित होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछें जाते है। पूछें गए सभी प्रश्न सामान्य कप्यूटर ज्ञान तथा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से सम्बंधित होते है जिन्हे सिर्फ 90 मिनट में हल करना होता है ccc का एग्जाम भी जैसे और एग्जाम ऑनलाइन होते है. वैसे ही होता है जब आप अपना एडमिट कार्ड लेकर आपने सेंटर पर जाओगे वंहा पर आपको उस सेंटर पर एक कंप्यूटर दिया जाता है. उस कंप्यूटर पर आपको ऑनलाइन एग्जाम वेबसाइट होगी जो आपके रोल नंबर से लॉग इन होगी ऑनलाइन एग्जाम में आपसे 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है. इस एग्जाम पूछ गए 100 प्रश्न में से आपको पास होने के लिए 50 का सही होना जरुरी है इस एग्जाम में आये नंबर के हिसाब से आपके प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री में आपको ग्रेड मिलती है.

Correct AnswerGrade
50-54D
55-64C
65-74B
75-84A
>=85S

अगर आप सीधे ऑनलाइन CCC एग्जाम के लिए अप्लाई करते है. तो इसके लिए आप किसी भी दुकान से ccc कोर्स की बुक ले सकते है. इसमें आपको theory के साथ ccc के पुराने एग्जाम पेपर भी मिलते है. जिन से आप ccc की अच्छी तयारी कर सकते है.और एग्जाम में अच्छे नंबर ले सकते है. और यदि आप institute से ccc कोर्स कर रहे है. तो आप वंहा से आपको इसके नोट्स भी मिल सकते है.

महत्वपूर्ण तिथियां

विद्यार्थियों को बता दें की CCC कोर्स 2023 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने।

परीक्षा माहआवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधिपरीक्षा की तिथि
जनवरीनवम्बर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर 01-31फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बरजुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितम्बर 01-30नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर 01-31दिसम्बर का प्रथम शनिवार

CCC computer course syllabus in hindi

c.c.c course syllabus में क्या क्या चीज़ आती है. उसके बारे में आपको निचे जानकारी दी गयी है. और निचे दी गयी जानकारी में से ही ccc कोर्स के एग्जाम में 100 प्रश्न आते है.

  • Introduction to Computer
  • Introduction to GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication and Internet
  • Basic Finance Terms

CCC Ka Course Kitne Din Ka Hota Hai

CCC का course कम से कम 80 दिन का होता है. जिस में course को पूरा करने के बाद आप को exam देना होता है जिसके बाद आपको एक certificate भी मिलता है.CCC Computer Course लगभग 80 घंटो का होता है जिसे 80 दिन में बंटा जाता है. इस course को अलग अलग institue अपने अनुसार समय सीमा में बाँट लेते है. तो हो सकता है कही इस course का समय ज्यादा हो या कही पर कम.

इस पोस्ट में आपको CCC Course kya hota hai full details in Hindi ट्रिपल सी में कौन कौन से कोर्स आते हैं? सीसीसी कोर्स कितने साल का होता है? ट्रिपल सी करने से क्या क्या फायदे हैं? ट्रिपल सी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? ccc certificate sample c.c.c course syllabus how to get ccc certificate ccc certificate signature verification online how can verify ccc certificate ccc online ccc ke bare me jankari ccc me kya kya hota hai ccc certificate hindi me CCC क्या है / कहाँ से करें CCC exam ki taiyari kaise karein सीसीसी कंप्यूटर कोर्स डिटेल्स CCC -Course on Computer Concept कैसे करें, यदि आप इसके बारे में कुछ पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है. यदि आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना ना भूले.

सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

ट्रिपल सी कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है?

इस कोर्स में आपको Business Paper/Letter तैयार करने, ईमेल भेजने और प्राप्त करने, प्रेजेंटेशन तैयार करने और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे में सिखाया जाता है। CCC Course करने से आपको Computer की Basic जानकारी हो जाएगी जो आपके लिए किसी भी Private और सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत ज़रुरी है

CCC में कितने नंबर से पास होते हैं?

50% अंक न्यूनतम आवश्यक अंक हैं।

सीसीसी कोर्स की फीस कितनी है?

इस कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आपको मात्र ₹590 की फीस देनी पड़ती है.

सीसीसी का एग्जाम कितने दिन में होता है?

CCC का Course कम से कम 80 दिन का होता है.

सीसीसी परीक्षा में कितने प्रश्न-पत्र होते हैं?

केवल 1 प्रश्न-पत्र

CCC एग्जाम में आवेदन करने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयुसीमा कितनी है?

जैसा कि यह एक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स है, इसलिए CCC परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

CCC परीक्षा का परिणाम एग्जाम समाप्त होने के कितने दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है?

सीसीसी परीक्षा का परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है।

मैं CCC परीक्षा का रिजल्ट कहां देख सकता हूं?

CCC परीक्षा परिणाम NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट http://student.nielit.gov.in पर घोषित किया जाएगा।

CCC Computer Course क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *