रासायनिक वर्गीकरणरासायनिक वर्गीकरण

रासायनिक वर्गीकरण

रासायनिक वर्गीकरण

वर्गीकरण - रासायनिक वर्गीकरण
रासायनिक वर्गीकरण

विषमांग पदार्थ ऐसे पदार्थ जिनमें भिन्न पदार्थो के दो या दो से अधिक भाग होते है | जैसे – दूध, रक्त, धुआँ आदि |

समांग पदार्थ – ऐसे पदार्थ जिसका प्रत्येक भाग समान प्रकार का होता है समांग पदार्थ कहलाता है | जैसे – लोहा, ताँबा, ऑक्सीजन आदि |

  1. विलयनदो या दो से अधिक पदार्थो के समान मिश्रण को विलयन कहते है | इसका कोई निश्चित संघटन नहीं होता है |
  2. शुद्ध पदार्थ जिस समांग पदार्थों का संघटन निश्चित और स्थिर होता है | जैसे – सोना, चांदी, ताँबा आदि |

तत्व समान प्रकार के परमाणुओं से बने शुद्ध पदार्थो को तत्व कहते है | जैसे – सोना, चांदी, ताँबा, लोहा आदि |

धातु – प्रकृति में पारे को छोडकर लगभग सभी धातुएं ठोस अवस्था में पाई जाती है | पारा एक ऐसी धातु है जो द्रव अवस्था में पाई जाती है | धातुओं के निम्न सामान्य गुण होते है- चालकता, तन्यता, आधातवर्धनियता, सुघट्यता आदि | अम्लों से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस विस्थापित करती है | विभिन्न धातुओं को परस्पर मिलाने से बनने वाली धातु को मिश्रधातु कहते है |

अधातु धातुओं के विपरीत गुण को प्रदर्शित करने वाले तत्वों को अधातु कहते है | ये भ्रंगुर होते है | य ठोस, द्रव व गैस तीनों अवस्थाओं में पाए जाते है | तथा इनके गलनांक धातुओं से कम होते है |

उपधातु वे तत्व जो धातुओं एवं उपधातुओं के बीच के गुण रखते है उपधातु कहलाते है | जैसे – जर्मेनियम, आर्सेनिक  आदि |

मानव शरीर में विभिन्न तत्वों की औसत मात्रा निम्नवत है:-

ऑक्सीजन65 प्रतिशत
कार्बन18 प्रतिशत
हाइड्रोजन10 प्रतिशत
नाइट्रोजन3 प्रतिशत
कैल्शियम2 प्रतिशत
फास्फोरस1 प्रतिशत
पोटैशियम.35 प्रतिशत
सल्फर.25 प्रतिशत
सोडियम.15 प्रतिशत
क्लोरीन.15 प्रतिशत
मैग्नीशियम.05 प्रतिशत
लोहा.4 प्रतिशत
अन्य.46 प्रतिशत

भूपर्पटी पर पायें जाने वाले तत्वों का प्रतिशत निम्न है: –

ऑक्सीजन49.9 प्रतिशत
सिलिकॉन26 प्रतिशत
एल्युमिनियम7.3 प्रतिशत
लोहा4.1 प्रतिशत
कैल्शियम3.2 प्रतिशत
सोडियम2.3 प्रतिशत
पोटेशियम2.3 प्रतिशत
मैग्नीशियम2.1 प्रतिशत
अन्य तत्व2.8 प्रतिशत

यौगिक तत्व आपस में निश्चित अनुपात में मिलकर यौगिक का निर्माण करते है | दुसरे शब्दों में कहा जाए तो भिन्न प्रकार के परमाणुओं के एक निश्चित अनुपात में संयोजन से बने शुद्ध पदार्थ को यौगिक कहते है | जैसे पानी हाइड्रोजन के 2:1 के अनुपात में मिलने से बनता है | यौगिक दो प्रकार का होता है –

  1. कार्बनिक यौगिक – कार्बन हैड्रोजन के व्युत्पन्न इस श्रेणी में आते है |
  2. अकार्बनिक यौगिक – हाइड्रोकार्बन को छोडकर शेष सभी यौगिक इसके अंतर्गत आते है |

रासायनिक वर्गीकरण

रसायन विज्ञान नोट्स डाउनलोड

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *