जूनागढ़ क़िला बीकानेर
juna - जूनागढ़ क़िला बीकानेर
विवरणजूनागढ़ क़िला राजस्थान राज्य के बीकानेर शहर में स्थित है।
राज्यराजस्थान
ज़िलाबीकानेर
निर्माताराजा राय सिंह
निर्माण काल1588-1593 ई.
स्थापना1593 ई.
भौगोलिक स्थितिउत्तर- 28° 1′ 19.83″, पूर्व- 73° 19′ 4.99″
मार्ग स्थितिजूनागढ़ क़िला बीकानेर रेलवे स्टेशन रोड से लगभग 2 से 3 किमी की दूरी पर स्थित है।
प्रसिद्धिलाल बलुए एवं संगमरमर पत्थर से बने महल प्रांगण, छज्जों, छतरियों व खिड़कियाँ जो सभी इमारतों में फैली हुई है।
कैसे पहुँचेंहवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
Airplane - जूनागढ़ क़िला बीकानेरनाल हवाई अड्डा
Train - जूनागढ़ क़िला बीकानेरबीकानेर रेलवे स्टेशन
Tour info - जूनागढ़ क़िला बीकानेरबस अड्डा बीकानेर
Taxi - जूनागढ़ क़िला बीकानेरऑटो रिक्शा, सिटी बस
क्या देखेंअनूप महल, दीवान-ए-ख़ास, हवा महल, बादल महल, चंद्र महल, फूल महल, रंग महल, दुंगर महल और गंगा महल आदि प्रमुख हैं।
कहाँ ठहरेंहोटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड0151
ए.टी.एमलगभग सभी
Map icon - जूनागढ़ क़िला बीकानेरगूगल मानचित्र
संबंधित लेखकरणीमाता का मंदिर, बीकानेर का क़िला, सूरज पोल या सूर्य द्वार, लाल गढ़ महल, गंगा गोल्डन जुबली संग्रहालय
अन्य जानकारीजूनागढ़ क़िले के चारों ओर लगभग 986 मीटर लंबी दीवार के साथ 37 सुरक्षा चौकियाँ भी हैं।
अद्यतन‎




जूनागढ़ क़िला राजस्थान राज्य के बीकानेर शहर में स्थित है।

  • जूनागढ़ क़िले का निर्माण सन् 1588 से 1593 के बीच किया गया था।
  • सम्राट अकबर की सेना के एक सेनापति राजा राय सिंह ने इस क़िले को सन् 1593 में स्थापित करवाया था।
  • यह क़िला समुद्र तल से 700 फीट ऊपर होने के कारण इस क़िले की टावर शहर के किसी भी हिस्‍से से दिखी जा सकती है।
  • इसमें कई आकर्षक महल हैं, लाल बलुए एवं संगमरमर पत्थर से बने महल प्रांगण, छज्जों, छतरियों व खिड़कियाँ जो सभी इमारतों में फैली हुई है।
  • इस क़िले के चारों ओर लगभग 986 मीटर लंबी दीवार के साथ 37 सुरक्षा चौकियाँ भी हैं। इसके चारों ओर दो प्रवेश द्वार के साथ क़िले की सुरक्षा के लिए गहरी खाईयों का भी निर्माण किया गया था।
  • क़िले को दो मुख्य दरवाज़े हैं, जिसे दौलतपोल और सुराजपोल कहा जाता है। दोलतपोल में सती हुई राजपूत महिलाओं के हाथों की छाप है। क़िले के दूसरे दरवाज़े चांद पोल वगैरह है।
  • इस क़िला के अंदर अनेक खुबसूरत महल भी हैं। इनमें से अनूप महल, दिवान-ए-ख़ास, हवा महल, बादल महल, चंद्र महल, फूल महल, रंग महल, दुंगर महल और गंगा महल आदि प्रमुख हैं।

%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2597%25E0%25A4%25A2%25E0%25A4%25BC%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BC%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%252C%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B0 - जूनागढ़ क़िला बीकानेर

जूनागढ़ क़िला, बीकानेर



अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *