क़ुतुब मीनार
%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BC%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AC%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B0 - क़ुतुब मीनार
विवरणइस इमारत का नाम ख़्वाजा क़ुतबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया।
केन्द्र शासित प्रदेशराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली
ज़िलानई दिल्ली
निर्माताकुतुबुद्दीन ऐबक
निर्माण काल1193-1368
स्थापना1193
भौगोलिक स्थितिउत्तर- 28.534355; पूर्व- 77.185248
मार्ग स्थितिक़ुतुब मीनार, लाला लाजपत राय पथ से 19.5 किमी की दूरी पर स्थित है।
कैसे पहुँचेंहवाई जहाज़, रेल, बस आदि
Airplane - क़ुतुब मीनारइंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Train - क़ुतुब मीनारपुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, हज़रत निज़ामुद्दीन
Tour info - क़ुतुब मीनारआई. एस. बी. टी, सराय काले ख़ाँ, आनंद विहार
Taxi - क़ुतुब मीनाररिक्शा, टैक्सी, लोकल रेल, मेट्रो रेल, बस
क्या देखेंलाल क़िला, इण्डिया गेट, जामा मस्जिद, राष्ट्रपति भवन।
कहाँ ठहरेंहोटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड011
Map icon - क़ुतुब मीनारगूगल मानचित्र
संबंधित लेखऐसा माना जाता है कि क़ुतुब मीनार का प्रयोग पास बनी मस्जिद की मीनार के रूप में होता था और यहाँ से अजान दी जाती थी।
अद्यतन‎

क़ुतुब मीनार लालकोट स्मारक के ऊपर स्थित बहुत ऊँची मीनार है, यह दिल्ली के सर्वाधिक प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1199 में क़ुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था और उसके दामाद एवं उत्तराधिकारी शमशुद्दीन इल्तुतमिश ने 1368 में इसे पूरा कराया।

  • इस इमारत का नाम ख़्वाजा क़ुतबुद्दीन बख्तियार काकी के नाम पर रखा गया।
  • ऐसा माना जाता है कि क़ुतुब मीनार का प्रयोग पास बनी मस्जिद की मीनार के रूप में होता था और यहाँ से अजान दी जाती थी।
  • लाल और हल्के पीले पत्थर से बनी इस इमारत पर क़ुरान की आयतें लिखी हैं।
  • मूल रूप से क़ुतुबमीनार सात मंज़िल का था लेकिन अब यह पाँच मंज़िल का ही रह गया है।
  • क़ुतुब मीनार की कुल ऊँचाई 72.5 मीटर है और इसमें 379 सीढ़ियाँ हैं। समय-समय पर इसकी मरम्मत भी हुई है।
  • इसकी दीवारों पर जिन बादशाहों ने इसकी मरम्मत कराई उनका उल्लेख मिलता है।
  • क़ुतुब मीनार परिसर में और भी कई इमारते हैं। भारत की पहली कुव्वत-उल-इस्लाम-मस्जिद, अलई दरवाज़ा और इल्तुतमिश का मक़बरा भी यहाँ बना हुआ है।
  • मस्जिद के पास ही चौथी शताब्दी में बना लौहस्तंभ भी है जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।
  • पाँच मंज़िला इस इमारत की तीन मंज़िलें लाल पत्थरों से एवं दो मंज़िलें संगमरमर एवं लाल पत्थर से निर्मित हैं। प्रत्येक मंज़िल के आगे बालकॉनी होने से भली-भाँति दिखाई देती है।
  • मीनार में देवनागरी भाषा के शिलालेख के अनुसार यह मीनार 1326 में क्षतिग्रस्त हो गई थी और इसे मुहम्मद बिन तुग़लक़ ने ठीक करवाया था।
  • इसके बाद में 1368 में फ़िरोज़शाह तुग़लक़ ने इसकी ऊपरी मंज़िल को हटाकर इसमें दो मंज़िलें और जुड़वा दीं। इसके पास सुल्तान इल्तुतमिश, अलाउद्दीन ख़िलज़ी, बलबन व अकबर की धाय माँ के पुत्र अधम ख़ाँ के मक़बरे स्थित हैं।
  • %25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BC%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AC%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B01 - क़ुतुब मीनार
    क़ुतुब मीनार, दिल्ली
     




    %25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BC%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25AC%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B03 - क़ुतुब मीनार
    क़ुतुब मीनार, दिल्ली

    अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *