राजस्थान में प्रमुख खनिज




%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%259C%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A5%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25AE%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%2596%2B%25E0%25A4%2596%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%259C - राजस्थान में प्रमुख खनिज
राजस्थान में प्रमुख खनिज



  • राजस्थान को खनिजो का अजायबघर कहा जाता है |
  • खनिज भण्डारो की द्रष्टि से राजस्थान कादूसरा झारखंड का बाद देश में स्थान है |
  • खनन शेत्र में होने वाद्रष्टि ली आय की द्रष्टि से देश में पांचवा स्थान है |
  • देश की सर्वाधिक खनिजो की खाने राजस्थान में हे स्थित है |
  • अलौह खनिज की द्रष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थान तथा लौह खनिजो की द्रष्टि से चतुर्थ स्थान है |
  • अभ्रक तांबा – इन खनिजो के उत्पादन में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है |

 

  • तांबा – अलौह धातु सबसे महत्वपूर्ण खनिज , खेतड़ी-सिंघाना ( झुंझनु ) , खो-दरीबा हनोतिया , सावर ( अलवर ) ,बीदासर ( बीकानेर ) , आबुरोड ( सिरोही ) से तांबा प्राप्त किया जाता है |

 

  • चांदी- जावर ( उदयपुर ), रामपुरा – आन्गुचा ( भीलवाडा )

 

  • सीसा – जस्ता इस मिश्रित धातु से उत्पादन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान रखता है |  जावर ( उदयपुर ) , रामपुर – आन्गुचा ( भीलवाडा ) राजपुरा-दरीबा ( राजसमन्द ) तथा देबारी ( उदयपुर ) में पाया जाता है

देबारी ( उदयपुर ) – अरावली श्रंखला में अवैध खनन को रोकने हेतु उच्चतम न्यायालय के फैसले ( वर्ष 2003 ) के तहत यहा स्थित एशिया की सबसे बड़ी सीसा-जस्ता खान को बंद किया गया |

चंदेरिया ( चित्तौडगड ) – यहा एशिया का सबसे बड़ा सुपर जिंक स्मेल्टर संयत्र स्थापित किया गया है |


  • लोहा – राजस्थान में इसके उत्पादन में मेरीजा-बनोल ( चौमु – जयपुर ) नीमला – राइसेला ( दौसा ) , नाथरा की पोल व थूर – हुन्डेर ( उदयपुर ) डाबला सिंघाना ( झुंझनु ) शेत्र प्रमुख है |

हेमेटाईट किस्म – राजस्थान में मुख्यतया इस किस्म का लौह अयस्क पाया जाता है |

  • मैगनीज – बांसवाडा ( सर्वाधिक ) व उदयपुर जिलो में पाया जाता है |
  • टंगस्टन – नागौर जिले के डेगाना – भाखरी , सिरोही जिले के वाल्दा शेत्रो में पाया जाता है | टंगस्टन का उपयोग विधुत साज-समान के निर्माण व रक्षा विभाग मे किया जाता है |

 



अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

सवाई माधोपुर में स्थित चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( सीसा – जस्ता की खान के लिए )
राजस्थान में उत्तम किस्म के लिगनाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है।
( पलाना )
झामर कोटड़ा की खान राजस्थान में किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( रॉक फास्फेट )
राजस्थान में माण्डवा की पाल क्यों प्रसिद्ध है।
( फ्लोराइड उत्पादन के लिए )
सीमेंट के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है।
( दूसरा )
राजस्थान का कौनसा शहर सफेद सीमेंट के लिए प्रसिद्ध है।
( गोटन )
राजस्थान में मकराना किसके लिए प्रसिद्ध है।
( संगमरमर के लिए )
राजस्थान की किस झील से नमक का उत्पादन होता है।
( सांभर )


राजस्थान में काला संगमरमर उत्पादन क्षेत्र कौनसा है।
( भैंसलाना )
दिल्ली के लाल किले में लगाया गया लाल पत्थर कहाँ से लाया गया था।
( धौलपुर )
राजस्थान के किस जिले में टंगस्टन पाया जाता है।
( नागौर )
राजस्थान में हीरे की खान कहाँ स्थित है।
( केसरपुरा )
राजस्थान के कौन कौनसे जिलों में प्राकृतिक गैस व तेल के भंडार मिले है।
( जैसलमेर और बाड़मेर )
जस्ता और अयस्क की खानें राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है।
( उदयपुर )
राजस्थान के बाड़मेर जिले के किस क्षेत्र में तेल के भंडार पाये गए है।
( गुड़ा मालानी तहसील में )
राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में हीलियम गैस के भण्डार मिले है।
( घोटारू नामक स्थान पर )
राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के भण्डार मिले है।
( तनोट एवं मणिहारी टिब्बा में )
राजस्थान में तेल रिफाइनरी कौनसे जिले में लगायी जाएगी।
( बाड़मेर )
राजस्थान में सर्वाधिक चुना पत्थर का उत्पादन किस जिले में होता है।
( चित्तौड़गढ़ )
राजस्थान का कौनसा जिला सर्वाधिक तांबा उत्पादन क्षेत्र है।
( खेतड़ी )
डूंगरपुर में स्थित माँडो की पाल किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( फ्लोराइड उत्पादन के लिए )



अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *