मेहरानगढ़ क़िला

मेहरानगढ़ क़िला पहाड़ी के बिल्‍कुल ऊपर बसे होने के कारण राजस्थान राज्य के सबसे ख़ूबसूरत क़िलों में से एक है।

  • मेहरानगढ़ के क़िले को जोधपुर का क़िला भी कहा जाता है।
  • मेहरानगढ़ क़िला 120 मीटर ऊँची एक चट्टान पहाड़ी पर निर्मित है। इस दुर्ग के परकोटे की परिधि 10 किलोमीटर है।
  • परकोटे की ऊँचाई 20 फुट से 120 फुट तथा चौड़ाई 12 फुट से 70 फुट तक है। परकोटे में दुर्गम मार्गों वाले सात आरक्षित दुर्ग बने हुए थे।
  • इस क़िले के सौंदर्य को शृंखलाबद्ध रूप से बने द्वार और भी बढ़ाते हैं।
    • इन्‍हीं द्वारों में से एक है-जयपोल। इसका निर्माण राजा मानसिंह ने 1806 ईस्‍वी में किया था।
    • दूसरे द्वार का नाम है-विजयद्वार। इसका निर्माण राजा अजीत सिंह ने मुग़लों पर विजय के उपलक्ष्‍य में किया था।




  • दुर्ग के भीतर राजप्रासाद स्थित है। दुर्ग के भीतर सिलहखाना (शस्त्रागार), मोती महल, जवाहरखाना आदि मुख्य इमारतें हैं।
  • मोती महल के प्रकोष्ठों की भित्तियों तथा छतों पर सोने की अनुपम कारीगरी की गयी है। क़िले के उत्तर की ओर ऊँची पहाड़ी पर थड़ा नामक एक भवन है जो संगमरमर का बना है। यह एक ऊँचे -चौड़े चबूतरे पर स्थित है।
  • यहाँ जोधपुर नरेश जसवंतसिंह सहित कई राजाओं के समाधि स्थल बने हुए हैं। जोधपुर की एक विशेषता यहाँ की कृत्रिम झीलें और कुएँ हैं, जिनके अभाव में इस इलाके में नगर की कल्पना नहीं की जा सकती थी।
  • मेहरानगढ़ के क़िले का एक कुआँ तो 135 मीटर गहरा है। इस सारी व्यवस्था के बावजूद वहाँ जल का अभाव सदैव महसूस किया जाता था।अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now
    मेहरानगढ़ क़िला
    200px Mehrangarh Fort Jodhpur 1 - मेहरानगढ़ क़िला
    विवरणमेहरानगढ़ क़िला 120 मीटर ऊँची एक चट्टान पहाड़ी पर निर्मित है। इस दुर्ग के परकोटे की परिधि 10 किलोमीटर है।
    राज्यराजस्थान
    ज़िलाजोधपुर
    निर्मातामहाराजा मान सिंह, अजीत सिंह
    निर्माण काल1806 ई.
    भौगोलिक स्थितिउत्तर- 26° 18′ 0.00″, पूर्व- 73° 1′ 12.00″
    मार्ग स्थितिमेहरानगढ़ क़िला जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 से लगभग 8 किमी की दूरी पर स्थित है।
    कैसे पहुँचेंहवाई जहाज़, रेल, बस आदि
    Airplane - मेहरानगढ़ क़िलाजोधपुर हवाई अड्डा
    Train - मेहरानगढ़ क़िलाजोधपुर रेलवे स्टेशन
    Tour info - मेहरानगढ़ क़िलाजोधपुर बस अड्डा
    Taxi - मेहरानगढ़ क़िलास्थानीय बस, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा
    क्या देखेंचामुंडा माताजी का मंदिर, मोती महल, शीशा महल
    कहाँ ठहरेंहोटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
    एस.टी.डी. कोड0291
    ए.टी.एमलगभग सभी
    Map icon - मेहरानगढ़ क़िलागूगल मानचित्र
    संबंधित लेखजसवंत थाड़ा, उम्मेद महल
    अन्य जानकारीमेहरानगढ़ क़िले के संग्रहालय में हथियार, वेशभूषा, चित्र और कमरों में राठौड़ की विरासत दर्शाती है।
    अद्यतन‎




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *