परीक्षा आधारित 1 अंक वाले प्रश्न

प्रश्न – दो धातुओ के  नाम लिखिए जो ऊष्मा की सर्वाधिक चालक हैं ।
उत्तर – चाँदी एवं कॉपर । 
प्रश्न – दो सबसे अधिक आधातवर्धय धातु का नाम लिखिए।
उत्तर – सोना तथा चाँदी । 
प्रश्न – दो ऐसे धातुओं के नाम लिखिए जिन्हें चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं ।
उत्तर – सोडियम तथा पौटेशियम । 
प्रश्न – उन दो धातुओं का नाम लिखिए जिनका गलनांक इतना कम होता है कि हाथ पर रखते ही वे पिघल जाती है। 
उत्तर – गैलियम तथा सीजीयम । 
प्रश्न – एक धातु तथा एक अधातु का नाम बताइए जो कक्ष ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है। 
उत्तर – धातु  – पारा 
       अधातु – ब्रोमीन 
प्रश्न – एक ऐसी अधातु का नाम बताइए जिसकी सतह चमकदार होती हैं ।
उत्तर – आयोडिन । 
प्रश्न – धातु एवम् अधातुए किस प्रकृति के ऑक्साइड बनाता है ?
उत्तर – धातु क्षारकीय ऑक्साइड तथा अधातु अम्लीय ऑक्साइड बनाते है। 
प्रश्न – कार्बन के उस अपररूप का नाम बताइए जो अभी तक ज्ञात सर्वाधिक कठोर पदार्थ है। 
उत्तर – हीरा। 
प्रश्न – उन दो धातुओ का नाम लिखिए जो पानी में रखने पर तैरेने लगते हैं । 
उत्तर – कैल्सियम तथा मैग्नीशयम ।
प्रश्न – कौन सी दो धातुएं तनु नाइट्रिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करने पर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है। 
उत्तर – मैग्नीशियम तथा मैग्नीज  । 
प्रश्न – सोडियम तथा पोटैशियम धातु को किरोसीन में क्यों डुबाकर रखा जाता हैं ।
उत्तर – सोडियम तथा पौटेशियम हवा एवं जल के साथ सामान्य ताप पर भी बहुत तेजी से अभिक्रिया करती हैं । यदि इसे खुला में रखा जाए तो वह आग भी पकड़ लेती हैं । अतः इसकी सुरक्षा के लिए इसे किरोसरन तेल में डुबोकर रखा जाता हैं । 

प्रश्न – मैग्नीशियम धातु जब हवा में जलती है तब उसकी लौ का रंग क्या होता हैं । 
उत्तर – हल्का हरा और नीला | 
प्रश्न – दो धातुओं के नाम बताइए जो पानी से अभिक्रिया नहीं करती लेकिन भाप से अभिक्रिया करती हैं ।
उत्तर – ऐल्युमीनियम तथा आयरन |

प्रश्न – सोडियम क्लोराइड में किस प्रकार आबंध होता हैं ?
उत्तर – आयनिक आंबध । 
प्रश्न – निम्न रासायनिक अभिक्रिया में अपचायक का नाम बताइए।  
      Fe2O3 + Al  → Al2O3 + Fe 

उत्तर – ऐल्युमीनियम
प्रश्न – उस विधी का नाम बताइए जिसके द्वारा सक्रियता श्रेणी में सबसे उपर स्थित धातुओं को निष्कर्षित किया जाता है।
उत्तर – विद्युत अपघटनी अपचयन। 
प्रश्न – धातुओं के निष्कर्षण में सामान्यतः उपयोग में लाये जाने वाले एक सस्ते अपचायक का नाम लिखए। 
उत्तर – कार्बन ।
प्रश्न – विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड कौन सी है तथा शुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड कौन सी है?
उत्तर –

(i) अशुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड को एनोड बनाते हैं । 
(ii) शुद्ध धातु से बनी इलेक्ट्रोड को कैथोड बनाया जाता है। 

प्रश्न – तांबे के विद्युत अपघटनी परिष्करण में उपयोग होने वाले विद्युत अपघटय का नाम लिखिए। 
उत्तर – अम्लीकृत कॉपर सलफेट का विलयन 
प्रश्न – अमलगम किसे कहते हैं ?
उत्तर – यदि कोई एक धातु पारद है तो इसके मिश्रधातु को अमलगम कहते है।  
प्रश्न – लोहे से स्टेनलेस स्टील कैसे प्राप्त होता है ?
उत्तर – लोहे के साथ निकैल एवं क्रोमियम मिलाने पर हमें स्टेनलेस स्टील प्राप्त होता है । इसको कठोर बनाने के लिए लगभग 0.05 प्रतिशत कार्बन मिलाया जाता है। 
प्रश्न – मिश्रधातु किसे कहते है ?
उत्तर – दो या दो से अधिक धातुओं के समांगी मिश्रण को मिरधातु कहते है। जैसे – स्टेनलेस स्टील , काँसा , पीतल , सोल्डर आदि । 
प्रश्न – ताँबा और जस्ते से बने एक मिश्रधातु का नाम लिखे। 
उत्तर – पीतल। 
प्रश्न – ताँबा और टीन से बने एक मिश्रधातु का नाम लिखे।
उत्तर – काँसा । 
प्रश्न – सीसा तथा टीन से बने मिश्रधातु का नाम लिखे। 
उत्तर – सोल्डर । 
प्रश्न – सोल्डर का उपयोग लिखिए। 
उत्तर –  इसका उपयोग विद्युत तारों की परस्पर वेंिल्ंडग के लिए किया जाता है। 
प्रश्न – शुद्ध सोने का उपयोग आभूषण बनाने के लिए क्यों नहीं किया जाता है ?
उत्तर – शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है तथा यह काफी नर्म होता है। इसलिए शुद्ध सोने का उपयोग आभूषण बनाने के लिए नहीं किया जाता है।
प्रश्न – शुद्ध सोने को आभूषण बनाने योग्य कैसे बनाते है ?
उत्तर – शुद्ध सोने में 2% ताँबा मिलाकर कठोर बनाया जाता है । क्योंकि शुद्ध सोना आभूषण बनाने योग्य नहीं होता यह बहुत नर्म होता है। 

प्रश्न – धातु के विद्युत अपघटनी परिष्करण के दौरान ऐनोड के नीचे निक्षेपित अविलयशील अशुद्धियों का नाम लिखिए।
उत्तर – एनोड पंक । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *