hndi grammer in hindihndi grammer in hindi

क्रिया हिंदी व्याकरण verb hindi grammar

(1) क्रिया का रूप किसके अनुसार बदलता हैं?
(A) वचन
(B) लिंग
(C) पुरुष
(D) ये तीनों
उत्तर- (D)

(2) क्रिया का मूल रूप क्या है?
(A) धातु
(B) कारक
(C) क्रिया-विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(3) मुख्य रूप से क्रिया के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (B)

(4) किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
(A) सीता हँसती है।
(B) मोहन जाता है।
(C) राधा दौड़ती है।
(D) राम फल खाता है।
उत्तर- (D)

(5) किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) गीता खाना पकाती है।
(B) श्याम पत्र लिखता है।
(C) सीता गाती है।
(D) माता फल काटती है।
उत्तर- (C)

(6) क्रिया के अन्य भेद कितने है?
(A) दो
(B) तीन
(C) छः
(D) सात
उत्तर- (C)

(7) ‘मैं खाना खा चुकी हूँ।’ वाक्य में कौन-सा क्रिया भेद है?
(A) संयुक्त
(B) नामधातु
(C) पूर्णकालिक
(D) द्विकर्मक
उत्तर- (A)

(8) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा नामधातु क्रिया है?
(A) पढ़ना
(B) बतियाना
(C) खेलना
(D) सोना
उत्तर- (B)

(9) ‘करना’ शब्द से कौन-सा शब्द प्रेरणार्थक क्रिया बनेगा?
(A) करवाना
(B) किया जाना
(C) करता है
(D) करवाया
उत्तर- (A)

(10) निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्णकालिक क्रिया से सम्बन्धित है?
(A) राम खेलता है
(B) वह खाना पकाती है
(C) वह खाना खाकर सो गया
(D) राधा ने काम किया
उत्तर- (C)

(11) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें पूर्व-कालिक क्रिया है?
(A) उसने नहाकर भोजन किया
(B) वह धीरे-धीरे खा रहा था
(C) उसने मुझे पुस्तक सौंपी
(D) वह शाम को पहुँचेगा
उत्तर- (A)

(12) निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
(A) राम दौड़ा
(B) मैं रुक गया
(C) उसने कार बेच दी
(D) राहुल सो गया
उत्तर- (C)

(13) निम्न विकल्पों में से सकर्मक क्रिया का चयन कीजिए?
(A) लेटना
(B) छूटना
(C) पिघलना
(D) तड़पाना
उत्तर- (D)

(14) अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया हैं?
(A) रामू खाना खा रहा है
(B) चालक गाड़ी चलाता है
(C) श्याम हँसता है
(D) माँ स्वेटर बुनती है
उत्तर- (C)

(15) ‘जो क्रिया अभी हो रही है’ उसे कहते हैं?
(A) अपूर्ण वर्तमान
(B) सामान्य वर्तमान
(C) संदिग्ध वर्तमान
(D) संदिग्ध भूत
उत्तर- (A)

(16) अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया हैं?
(A) मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
(B) ये चीजें तुम्हारा जी ललचाती है।
(C) श्याम सोता है।
(D) वह अपना सिर खुजलाता है।
उत्तर- (C)

(17) निम्नलिखित में से सकर्मक क्रिया का वाक्य हैं?
(A) मंदाकिनी सोती है।
(B) बालिका निबंध लिख रही है।
(C) पक्षी आकाश में उड़ते हैं।
(D) बालक खिलौना पाकर हँसता है।
उत्तर- (B)

(18) ‘राम लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है’- इस वाक्य में क्रिया का कौन-सा रूप हैं?
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें। (A) पूर्णकालिक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) अपूर्ण क्रिया
उत्तर- (B)

(19) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
(A) शिशु सो रहा है।
(B) बालक खेल रहा है।
(C) छात्र पढ़ रहा है।
(D) छात्रा लिख रही है।
उत्तर- (A)

(20) वे अविकारी शब्द, जो दो शब्दों, वाक्यों अथवा वाक्य खण्डों को जोड़ते हैं, कहलाते हैं?
(A) सम्बन्धबोधक शब्द
(B) विस्मयादिबोधक शब्द
(C) क्रियाविशेषण शब्द
(D) समुच्चयबोधक शब्द
उत्तर- (D)

(21) जब कर्ता एक क्रिया समाप्त कर उसी क्षण दूसरी क्रिया में प्रवृत्त होता है तब पहली क्रिया क्या कहलाती है?
(A) सहायक क्रिया
(B) नामबोधक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) भूतकालिक क्रिया
उत्तर- (C)

(22) ‘उनके बिना तुम कुछ नहीं हो।’- वाक्य में संबंधबोधक शब्द कौन-सा हैं?
(A) उनके
(B) बिना
(C) तुम
(D) कुछ
उत्तर- (B)

(23) वह क्रिया जो वाक्य में कर्म की अपेक्षा करती है, वह कहलाता हैं?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) सरल क्रिया
(D) पूर्ण अकर्मक क्रिया
उत्तर- (A)

(24) वाक्य में जो क्रिया कर्म की अपेक्षा नहीं रखती, वह कहलाता हैं?
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) सरल क्रिया
(D) पूर्ण अकर्मक क्रिया
उत्तर- (B)

(25) जहाँ केवल एक क्रिया का प्रयोग होता हैं, वह कहलाता हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (A)

(26) जहाँ दो अथवा अधिक क्रियाओं का साथ-साथ प्रयोग हो, वे कौन सा क्रिया कहलाती हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (C)

(27) संज्ञा, सर्वनाम, अथवा विशेषण शब्दों से बने क्रियापद कहलाते हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) नामधातु क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (B)

(28) जिस क्रिया से यह पता चले कि कर्त्ता स्वयं कार्य को न करके किसी अन्य को उस कार्य को करने की प्रेरणा देता है, वह क्रिया कहलाती हैं?
(A) सामान्य क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) संयुक्त क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (D)

(29) धातु में ‘ना’ जोड़ने पर क्या बनता हैं?
(A) यौगिक क्रिया
(B) सामान्य क्रिया
(C) विधिवाचक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (B)

(30) ‘जाना’ से प्रेरणार्थक रूप बनता हैं?
(A) जनाना
(B) जनवाना
(C) भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(31) ‘बात’ से नामधातु बनेगा?
(A) बताना
(B) बाताना
(C) बतवाना
(D) बतियाना
उत्तर- (D)

(32) ‘मेघ बरसने लगा’ में किस तरह की क्रिया का प्रयोग हुआ हैं?
(A) पूर्वकालिक
(B) संयुक्त
(C) नामधातु
(D) प्रेरणार्थक
उत्तर- (B)

(33) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें पूर्वकालिक क्रिया नहीं हैं?
(A) वह खाकर विद्यालय जाता है।
(B) वह खाकर टहलता हैं।
(C) वह खाकर नहाता हैं।
(D) वह लेटकर खाता है।
उत्तर- (D)

(34) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें नामधातु का प्रयोग हुआ हैं?
(A) चाय ठंडी हो गई है थोड़ा गरमा देना।
(B) उनकी कहानी समाप्त हो गई है।
(C) प्रदूषण काफी बढ़ गया हैं।
(D) पेड़-पौधे सूख चुके हैं।
उत्तर- (A)

(35) प्रेरणार्थक किया के कितने रूप होते हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) सात
उत्तर- (A)

(36) क्रिया सामान्यतया वाक्य में…..का काम करती हैं?
(A) उद्देश्य
(B) विधेय
(C) अव्यय
(D) क्रियार्थक संज्ञा
उत्तर- (B)

(37) ‘मुख्य क्रिया’ और ‘सहायक क्रिया’ ये दोनों किस क्रिया के अंतर्गत आती हैं?
(A) पूर्वकालिक
(B) सामान्य
(C) संयुक्त
(D) प्रेरणार्थक
उत्तर- (C)

(38) इनमें से किस वाक्य की क्रिया विध्यर्थक हैं?
(A) मेरा नाम मनोज तिवारी है।
(B) आप कौन-सा काम करते हैं।
(C) वह घर से निकलने ही वाला है।
(D) माता-पिता की सेवा करो।
उत्तर- (B)

(39) वह क्रिया, जो सामान्य अवस्था की हो जिसमें संभावना अथवा आज्ञा का भाव नहीं हो। क्रिया कहलाता हैं?
(A) साधारण क्रिया
(B) संभाव्य क्रिया
(C) आज्ञार्थक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
उत्तर- (A)

(40) जिस क्रिया में संभावना अर्थात अनिश्चय, इच्छा अथवा संशय पाया जाय, वह कहलाता हैं?
(A) साधारण क्रिया
(B) संभाव्य क्रिया
(C) आज्ञार्थक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
उत्तर- (B)

(41) जिससे आज्ञा, उपदेश और प्रार्थनासूचक क्रियाओं का बोध होता है, उसे कौन से क्रिया कहते हैं?
(A) साधारण क्रिया
(B) संभाव्य क्रिया
(C) आज्ञार्थक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
उत्तर- (C)

(42) बन्दर लड़की को देख रहे हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा क्रिया है?
(A) साधारण क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (B)

(43) बूँद-बूँद से तालाब भरता हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा क्रिया है?
(A) साधारण क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (C)

(44) वह अपना सिर खुजलाता हैं। रेखांकित शब्द कौन-सा क्रिया है?
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) साधारण क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
उत्तर- (A)

(45) अर्थ के विचार से संयुक्त क्रिया कितने प्रकार के होते है?
(A) चार
(B) छह
(C) सात
(D) दस
उत्तर- (D)

(46) धातु के आगे उठना, बैठना, आना, जाना, पड़ना, डालना, लेना, देना, चलना और रहना के लगने से कौन सा क्रिया का निर्माण होता हैं?
(A) निश्चयबोधक क्रिया
(B) शक्तिबोधक क्रिया
(C) समाप्तिबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (A)

(47) धातु के आगे ‘सकना’ मिलाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) तत्कालबोधक क्रिया
(B) शक्तिबोधक क्रिया
(C) समाप्तिबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (B)

(48) जब धातु के आगे ‘चुकना’ रखा जाता हैं, तब वह कौन सा क्रिया बनती हैं?
(A) तत्कालबोधक क्रिया
(B) इच्छाबोधक क्रिया
(C) समाप्तिबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (C)

(49) सामान्य भूतकाल की क्रिया के आगे ‘करना’ जोड़ने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) इच्छाबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (D)

(50) सामान्य भूतकालिक क्रियाओं के आगे ‘चाहना’ लगाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं? इनसे तत्काल व्यापार का बोध होता हैं।
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) इच्छाबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) नित्यताबोधक क्रिया
उत्तर- (B)

(51) क्रिया के साधारण रूप ‘ना’ को ‘ने’ करके लगना मिलाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) अवकाशबोधक क्रिया
(C) परतंत्रताबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (A)

(52) क्रिया के सामान्य रूप के ‘ना’ को ‘ने’ करके ‘पाना’ या ‘देना’ मिलाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) परतंत्रताबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (C)

(53) क्रिया के सामान्य रूप के आगे ‘पड़ना’ लगाने से कौन सा क्रियाएँ बनती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) परतंत्रताबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (B)

(54) कुछ संयुक्त कौन सी क्रियाएँ होती हैं?
(A) आरंभबोधक क्रिया
(B) परतंत्रताबोधक क्रिया
(C) अवकाशबोधक क्रिया
(D) एकार्थकबोधक क्रिया
उत्तर- (D)

(55) खिलौना किसने तोड़ा? यह कौन सा क्रिया हैं।
(A) अकर्मक क्रिया
(B) सकर्मक क्रिया
(C) प्रेरणार्थक क्रिया
(D) द्विकर्मक क्रिया
उत्तर- (B)

(56) इनमें से किस वक्य में सकर्मक नहीं हैं?
(A) अध्यापक ने चला रहा लड़के को पीटा।
(B) गीता फूल तोड़ रही है।
(C) राजू को दवा पिलाओ।
(D) वे रात भर जागते रहे हैं।
उत्तर- (D)

(57) इनमें से किस वक्य में अकर्मक नहीं हैं?
(A) कमल सोच रहा है।
(B) वह चित्र बना रहा है।
(C) मोहन हँसने लगा।
(D) वह हँसेगा।
उत्तर- (B)

(58) इनमें से किस वक्य में सकर्मक क्रिया हैं?
(A) मनीषा फल खाती है।
(B) दिनेश पढ़ रहा है।
(C) पक्षी उड़ते है।
(D) बच्चा सो रहा है।
उत्तर- (A)

(59) इनमें से किस वक्य में अकर्मक क्रिया हैं?
(A) आशा पुस्तक पढ़ रही है।
(B) हम लोग आम खा रहे हैं।
(C) मनु दिन में सोता है।
(D) शीला टेनिस खेल रही है।
उत्तर- (C)

(60) इनमें से किस वक्य में द्विकर्मक क्रिया हैं?
(A) आश्रम में गरीबों को भोजन दिया जाता है।
(B) रोगी को देख लो।
(C) हम उसे नहीं जानते है।
(D) वह प्रतिदिन कई किलोमीटर दौड़ता है।
उत्तर- (A)

(61) इनमें से किस वक्य में द्विकर्मक क्रिया नहीं हैं?
(A) सुरेश ने मुझे सौ रुपए दिए।
(B) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी।
(C) सुरेश ने मित्र को पत्र लिखा।
(D) माली ने पके-पके आम तोड़े हैं।
उत्तर- (D)

(62) इनमें से किस वक्य में प्रेरणार्थक क्रिया हैं?
(A) वे किसान से खेत जुतवाते हैं।
(B) तुम कहाँ रहते हैं?
(C) सुरेश बच्चे को सुला रहा है।
(D) विक्रम उपन्यास पढ़ता हैं।
उत्तर- (A)

(63) इनमें से किस वक्य में प्रेरणार्थक क्रिया नहीं हैं?
(A) मैंने खाना बनवाया हैं।
(B) मोहन ने नरेंद्र से चाय पिलवाई।
(C) मोहन ने खेत जुतवाया।
(D) पक्षी आकाश में उड़ रहे है।
उत्तर- (D)

(64) इनमें से किस वक्य में द्विकर्मक क्रिया हैं?
(A) माँ बालक को दूध देती है।
(B) वह भाई से खाना बनवाता है।
(C) अध्यापक छात्रों को पाठ रटवाते है।
(D) सृष्टि समाचारपत्र पढ़ती है।
उत्तर- (A)

(65) अकर्मक क्रिया वाला छाँटिए?
(A) पर्वतारोही शिखर पर पहुँच गए।
(B) सतीश ने केले खरीदे।
(C) दादी ने कहानी सुनाई।
(D) सलोनी आम खाती है।
उत्तर- (A)

(66) जितवाना क्रिया प्रेरणार्थक क्रिया का कौन सा रूप है?
(A) प्रथम प्रेरणार्थक
(B) द्वितीय प्रेरणार्थक
(C) तृतीय प्रेरणार्थक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(67) पंडित जी हवन करा कर कथा कह रहे हैं में करा कर में कौन सी क्रिया है?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) मुख्य क्रिया
(D) सहायक क्रिया
उत्तर- (B)

(68) मैं अभी सोकर उठा हूं इस वाक्य में सोकर है?
(A) सकर्मक क्रिया
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) नाम धातु क्रिया
(D) पूर्व कालिक क्रिया
उत्तर- (D)

(69) निम्न में से नामधातू क्रिया नहीं है?
(A) दुखाना
(B) बताना
(C) आजमाना
(D) मरना
उत्तर- (D)

(70) सकर्मक क्रिया वाला वाक्य छाटिए?
(A) राजू सदा रोता रहता है
(B) हरीश बस पर चढ़ गया
(C) कैलाश छत से गिर पड़ा है
(D) सतीश ने केले खरीदे
उत्तर- (D)

क्रिया हिंदी व्याकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *