विलयनविलयन

विलयन

दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी की मिश्रण को विलयन कहते हैं।

उदाहरण –

1. जल में चीनी डालकर पात्र को हिलाने पर चीनी, जल में घुल जाती है। तथा चीनी और जल एक पारदर्शक समांगी मिश्रण बन जाता है। अर्थात विलयन बन जाता है।
2. वायु भी कई प्रकार की गैसों का एक मिश्रण है अर्थात विलयन है।
विलयन के दो घटक होते हैं-
(1) विलेय
(2) विलायक

विलेय

विलयन का वह घटक जो विलीन होता है अर्थात् जो घुलता है। उसे विलेय (solute in Hindi) कहते हैं।
जैसे – जल में नमक घोलने पर नमक जल में विलीन हो जाता है अर्थात घुल जाता है तब नमक विलेय घटक मिला है।

विलायक

विलयन का वह घटक जिसमें विलेय घुलते हैं अर्थात् वह घटक जो अधिक मात्रा में होता है। उसे विलायक (solvent in Hindi) कहते हैं।
जैसे – जल में नमक घोलने पर नमक जल में विलीन हो जाता है अर्थात जल विलायक घटक है।

विलयन के प्रकार

प्रकारविलेयविलायकउदाहरण
ठोस विलयनठोसठोसतांबे तथा सीसे का विलयन
द्रवठोसपारे का सोडियम के साथ अमलगम
गैसठोसपैलेडियम में अधिशोषित हाइड्रोजन
द्रव विलयनठोसद्रवजल में घुला ग्लूकोस
द्रवद्रवजल में एल्कोहाॅल
गैसद्रववायु में घुली आक्सीजन
गैस विलयनठोसगैसआयोडीन का वायु में विलयन
द्रवगैसवायु में जलवाष्प
गैसगैसवायु

संतृप्त विलयन

किसी ताप पर जल की एक निश्चित मात्रा में थोड़ी चीनी डालकर उसे हिलाने पर चीनी जल में घुल जाती है। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चीनी को जल में डालकर विलयन को हिलाने पर चीनी का जल में विलेय होता रहता है। लेकिन अंत में एक ऐसी अवस्था आ जाती है जब चीनी का जल में घुलना रुक जाता है। एवं चीनी विलयन के पात्र के नीचे बैठ जाती है इस अवस्था में विलयन को संतृप्त विलयन कहते हैं। अथवा
“ वह अवस्था जिसमें निश्चित मात्रा के विलायक में और अधिक विलेय पदार्थ घोले जा सकें, तो उस अवस्था में बने विलयन को संतृप्त विलयन कहते हैं।
तथा वह विलयन जिसमें उसी ताप पर और अधिक विलेय घोले जा सकें। तो इस प्रकार के विलयन को असंतृप्त विलयन कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *