आवर्त सारणी में वर्ग 13 से 18 तक के तत्वों को p-ब्लाॅक के तत्व कहते हैंआवर्त सारणी में वर्ग 13 से 18 तक के तत्वों को p-ब्लाॅक के तत्व कहते हैं

p-ब्लॉक के तत्व

आवर्त सारणी में वर्ग 13 से 18 तक के तत्वों को p-ब्लाॅक के तत्व कहते हैं।

इस ब्लाॅक के तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2 np1-6 होता है। हीलियम भी p-ब्लाॅक का तत्व है लेकिन इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2 है।
जिन तत्वों में अंतिम इलेक्ट्रॉन p-उपकोश में प्रवेश करता है। उन सभी तत्वों को p-ब्लाॅक के तत्व कहते हैं।

p-ब्लाॅक के तत्व

  • वर्ग 17 के तत्वों को हैलोजन कहते हैं। (F, Cl, Br, I)
  • वर्ग 15 का प्रथम सदस्य नाइट्रोजन है। इसका परमाणु क्रमांक 7 एवं परमाणु भार 14 होता है।
  • शुद्ध नाइट्रिक अम्ल एक रंगहीन द्रव है इसका आपेक्षिक घनत्व 1.51 है।
  • सफेद फास्फोरस जल में अघुलनशील तथा कार्बन डाई सल्फाइड एवं तेल में घुलनशील है।
  • लाल फास्फोरस का उपयोग मासिस उद्योग में किया जाता है।
  • ऑक्सीजन रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन तथा पारदर्शक गैस है। यह वायु से भारी होती है।
  • वर्ग 16 के तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2 np4 होता है।
  • ब्रोमीन जल में अल्प विलेय होती है लेकिन कार्बनिक विलायकों में अधिक विलेय होती है।
सारणी में वर्ग 13 से 18 तक के तत्वों को p ब्लाॅक के तत्व कहते हैं 300x247 - p-ब्लॉक के तत्व
आवर्त सारणी में वर्ग 13 से 18 तक के तत्वों को p-ब्लाॅक के तत्व कहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *