विश्व के पठारों का वर्गीकरण 

600 मीटर ऊंचाई तक के बूबा पठार की श्रेणी में रखे जाते हैं |

संपूर्ण धरातल के 33% भाग पर इन का विस्तार पाया जाता है |

तिब्बत का पठार (800 मीटर से अधिक) सबसे ऊंचा पठार है |

कोलोरेडो का पठार एक युवा पठार है |

अप्लेशियन की गणना प्रौढ़ पठार के रूप में की गई है |

मिसौरी का पठार पुर्नयुवनित का सर्वोत्तम उदाहरण है |

चेरापूंजी (भारत) का पठार आर्द्र  पठार है |

पठारों को टबल लैंड कहा जाता है |

प्रकारपठार
1अंतरापर्वतीय पठारतिब्बत पठार, बोलविया, पेरू, कोलंबिया तथा मैक्सिको का पठार
2पर्वत पदीय पठारपीडमाण्ट पठार(स.रा.अमेरिका),पेटागोनिया का पठार (दक्षिण अमेरिका)
3तटीय पठारकारोमंडल का पठार (भारत) पेटागोनिया
4गुंबदाकार पठारओजार्क के पठार (संयुक्त राज्य अमेरिका)
5महाद्वीप पठारप्रायद्वीपीय पठार (भारत), ऑस्ट्रेलिया का पठार, अरब का पठार, दक्षिण अफ्रीका का पठार, न्यूजीलैंड का पठार
6ज्वालामुखी से उत्पन्न पठारकोलंबिया का पठार (संयुक्त राज्य अमेरिका), भारत का प्रायद्वीपीय पठार
7जलीय पठारभारत का बिध्ययन पठार
8वायव्य पठारलोयस का पठार (चीन), पोटेवार का पठार

ये पृथ्वी पर द्वितीयक क्रम के उच्चावच हैं तथा पृथ्वी के एक-तिहाई भाग पर अपना विस्तार रखते हैं । पठार वह उच्चभूमि है, जिसका कोई एक ढाल आस-पास के इलाकों से अधिक ऊँचा तथा खड़े ढाल वाला हो । इसका शिखर या ऊपरी भाग सपाट व चपटा होता है । पठार के निर्धारण में ऊँचाई से अधिक महत्व इसके शिखर का चपटा होना है ।

उत्पत्ति के आधार पर पठारों का वर्गीकरण:-

1. अंतपर्वतीय पठार (Inter-Mountain Plateau):-

ये पठार चारों ओर से पर्वतों से घिरे होते हैं । भूपटल के सर्वोच्च, सर्वाधिक विस्तृत एवं अत्यधिक जटिल पठार इसी श्रेणी में आते हैं । बोलीविया व पेरू के पठार, एशिया माइनर का पठार (ईरान), कोलंबिया का पठार (स.रा. अमेरिका), मैक्सिको का पठार इसके उदाहरण हैं ।

विश्व का सबसे ऊँचा पठार तिब्बत का पठार (5,000 मी. ऊँचा) इस प्रकार के पठार का सर्वप्रमुख उदाहरण है, जो उत्तर में क्युनलुन व दक्षिण में हिमालय पर्वतों से घिरा हुआ है ।

2. गिरिपद पठार (Mountain Plateau):-

पर्वतों के आधार पर स्थित पठारों को गिरिपद या पर्वतीय पठार कहा जाता हैं । ये एक ओर उच्च पर्वतों से घिरे होते हैं तथा दूसरी ओर से ये सागर या मैदान से घिरे होते हैं । संयुक्त राज्य अमेरिका के पीडमांट पठार व दक्षिण अमेरिका के पैटागोनिया पठार इस प्रकार के पठार का सर्वोत्तम उदाहरण है ।

3. गुम्बदाकार पठार (Domed Plateau):-

भूपटल में वलन की क्रिया द्वारा गुम्बदनुमा उत्थान के कारण इस प्रकार के पठार बनते हैं । स.रा. अमेरिका का ओजार्क पठार, भारत का छोटानागपुर पठार, रामगढ़ पठार इसी के उदाहरण हैं ।

4. महाद्वीपीय पठार (Continental Plateau):-

ये प्रायः पर्वतीय भागों से दूर किन्तु सागरीय तटों या मैदानों से घिरे होते हैं । इनकी उत्पत्ति धरातल के ऊपर उठने या लावा के अपरिमित निक्षेप से होती हैं । इन पठारों को शील्ड भी कहा जाता है । साइबेरिया शील्ड, बाल्टिक या फेनो-स्कैंडिये शील्ड, लॉरेंशियन या कनाडियन शील्ड ब्राजील शील्ड इसी प्रकार के पठार के उदाहरण हैं ।

5. ज्वालामुखी पठार (Volcanic Plateau):-

ज्वालामुखी के निस्मृत लावा के जमाव के कारण बने सपाट विस्तृत भू-भाग को ज्वालामुखी पठार कहते है । दरारी उद्‌भेदन इनकी उत्पत्ति का मुख्य कारण हैं । भारत में दक्कन का लावा पठार एवं स.रा. अमेरिका में कोलंबिया-स्नैक पठार लावा निर्मित पठार के सर्वोत्तम उदाहरण हैं ।

अपरदन चक्र के आधार पर वर्गीकरण:-

i. तरूण पठार (Young Plateau):-

जिस पर अपरदन की प्रक्रिया काफी सक्रिय होती है । संयुक्त राज्य अमेरिका का कोलोरैडो पठार व इदाहो पठार इसके उदाहरण हैं ।

ii. प्रौढ़ पठार (Old Plateau):-

संयुक्त राज्य अमेरिका का अप्लेशियन पठार परिपक्व पठार का श्रेष्ठ उदाहरण  है ।

iii. जीर्ण पठार (Decrepit Plateau):-

जहाँ अत्यधिक अपरदन के कारण पठार के उच्चावच घिसकर प्रायः समाप्त हो जाते हैं तथा पठार एक पेनीप्लेन के रूप में परिवर्तित हो जाता है । उदाहरण- मध्य राँची का पठार ।

iv. पुनर्युवीनत पठार (Renewed Plateau):-

यदि कोई पठार जीर्णावस्था की प्राप्ति के बाद पुनः उभार के कारण अधिक ऊँचाई प्राप्त कर ले तो इस प्रकार के पठार का निर्माण होता है । सं.रा. अमेरिका का मिसौरी पठार व राँची का पाट-पठार इसका उत्तम उदाहरण है ।

विश्व के पठारों का वर्गीकरण

Geography Notes In Hindi

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *